Monday, February 26, 2018

PEOPLE WHO HURT ME (CXII)

I feel most of our daily problems revolve around people. Probably that is why most saints detach themselves from this world, they detach themselves from people.

I get hurt when I courier a book to someone and they don't even inform me that they have got the book.
I get hurt when in a book exchange, despite the promise,  I do not get the book from the other side.
I get hurt when on a trip my friend keeps drinking without appreciating the beauty around.
I get hurt when somebody who is earning more than me borrows money and never returns it.
I get hurt when I offer friendship but the guy has 'hots' for me.
I get hurt when acquaintances interfere in my personal life.
I get hurt when somebody whistles when I am cycling.
I get hurt when someone passes their share of work on me.
I get hurt when someone copie my poems
And many a times I feel lonesome and broken.

But for me, detachment is not the solution. We as humans are meant to be amongst humans. We are here to love and learn.

I feel happy when somebody sends me a thank you note after receiving my book.
I feel happy when in a book exchange someone sends me two instead of one book.
I felt happy when a female friend showed her gratitude by writing a long message as to how she felt strong and more confident after the trip with me.
I feel happy when somebody offers me help on my solo trips.
I feel happy when I meet random people and have long conversations with them.
I feel happy when strangers unknowingly solve my problems by telling stories about their own lives.
I feel happy when people clear the way for me and help me out with directions while I am cycling.
I feel happy when someone does my work when I am overburdened.
I feel happy when someone is inspired from my writings.
And, I, most of the times, am confident and smiling.








Thursday, February 15, 2018

जन्मदिन (CXI)

हर साल की तरह आज फिर उनका जन्मदिन था I  सोचा दूर हैं तो क्या हुआ , इस बहाने बात ही हो जाएगी I बहुत से ऐसे दोस्त हैं जिनसे साल में दो बारी ही बात होती है, एक उनके जन्मदिन पर और एक मेरे I  

तो जब उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, वो कहते, " बधाई किस बात कि I आज  ज़िन्दगी से एक साल और कम हो गया I " 

थोड़ी हैरानी हुई सुनकर पर मैंने कहा , " शुक्र है कि ज़िन्दगी का  ये एक साल ठीक से बीत गया I " वो हँसे  और कहते, " तुम क्या जानो कैसे बीता है ये एक साल I " कुछ सही नहीं था शायद I पहले ऐसे नकारात्मक तो नहीं थे वो I 

मैंने सोचा और कहा , " शुक्र है ये साल अच्छे से बीत गया, और अगर नहीं बीता तो शुक्र है कि बीत गया I" 

वो मुस्कुराये और बोले "समझदार हो गयी हो, कहाँ से सीखा है ? "  क्या जवाब देती I बस इतना पता था कि ऐसे ही जन्मदिन आते गए, जाते गए, और सिखाते गए I 


    

Wednesday, February 14, 2018

वो फूल और खत ! (CX)

एक पुरानी किताब में तुम्हारा सालों पहले दिया हुआ गुलाब का फूल मिला I बेजान, रंग उड़ा हुआ, मुरझाया सा I  पर उसमें तुम्हारे प्यार की सुगंध अभी भी थी I  आज भी मुझे याद है, वो महक तुम्हारे इत्र की जब तुम पहली बार गले मिले थे I
  
उस गुलाब के फूल  के साथ तुम्हारा खत भी मिला I  संभालकर रखा था अब तक I  स्याही थोड़ी उड़ गई थी, पर तुम्हारे शब्द अभी भी अस्पृष्ट थे I  अकेली थी I अक्सर अकेली ही होती हूँ I  वो खत पढ़ा तुम्हारा I  लगा कोई साथ है अभी भी I  

जानते हो मेरा सबसे बड़ा डर क्या है - भीड़ में अकेला महसूस करना I  इसलिए अब मैं अकेले रहना ही पसंद करती हूँI  खुद से ही खुश, और कभी खुद से ही  खफ़ा I  किसी और के सहारे जीना या किसी और का सहारा बनना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल ही है I  आज खुश हूँ की तुम्हारा खत और फूल मिला I  शायद अब ये ही मेरा सहारा हैं I  


Monday, February 12, 2018

जीवन शैली (CIX)

आज अचानक थकान सी महसूस हुई । शरीर की नहीं । दिल दिमाग की थकान । दिल जो दुनिया से झूझते - झूझते थक गया है और दिमाग यही सोचने में की क्या गलत है और क्या सही। खैर, सही गलत की परिभाषा तो कुछ नहीं है । मेरे लिए जो सही वो तुम्हारे लिए गलत हो सकता है, और अक्सर ऐसा ही होता आया है। इसलिए शायद अब मैं थक गयी हूँ। थक गयी हूँ यह समझाते - समझाते  की मैं क्या चाहती हूँ,  क्या सोचती हूँ , क्या महसूस करती हूँ। थक गयी हूँ समझते- समझते इस दुनिया के नियम और कानून । हाँ ! कानून पढ़ा है मैंने। वकालत भी कर ली । शायद इसलिए ही सही गलत की परिभाषा अब थोड़ी डगमगा सी गयी । दो पक्ष सुनो तो दोनों ही सही और दोनों ही गलत लगते हैं । ये जो दिल दिमाग है न, बड़े ही अजीब हैं । हमेशा एक दूसरे से उल्टी  ही दिशा में चलते हैं । अक्सर ही जीवन के छोटे - छोटे वृतांत पशोपेश में डाल देते हैं । मैं कभी दिल की तो कभी दिमाग की सुन लेती हूँ । ऐसा ही होता आया है अब तक, ऐसा ही करती आई हूँ मैं अब तक । यही कर कर के अब थक गई हूँ । झूझते - झूझते , समझते  समझाते थक गई हूँ ।



Featured Post

ARAMBOL, GOA- A PERFECT SOLITUDE(XLIX)

18th December, 2015- 26th December, 2015 A beach of dreamers, where freedom touches my feet,  where love flourishes and love message...