पत्र पेटी यानि की अंग्रेजी में लेटर बॉक्स l लाल और काले रंग का l आज भी जब मैं अपने घर के बाहर इस लेटर बॉक्स को देखती हूँ तो पुरानी यादों में खो जाती हूँ l इसके बड़े से मुख में लेटर फेंकना बहुत ही दिलचस्प लगता था मुझे l ऐडमिशन की ऍप्लिकेशन, कॉलेज के पत्र, दादी को खत- सब कुछ ये एक लेटर बॉक्स समेट लेता था l
कहते थे की लाल रंग की मेल गाड़ी देखो तो उँगलियाँ क्रॉस करके कुछ भी मांग लो, और उन उँगलियों को इस लेटर बॉक्स को देखकर खोलो, सारी ख्वाहिशें पूरी हो जायेंगी l मैं घंटों इस लेटर बॉक्स के आने का इंतज़ार करती थी l उँगलियाँ दर्द हो जाती थीं , पर वो तमन्नायें ज़्यादा ज़रूरी थीं l
अब तो ना ही वो तमन्नायें रहीं और ना ही वो पत्र l बस ये लेटर बॉक्स है और मेरी कुछ यादें l
No comments:
Post a Comment